Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmer Registration Delays Threaten PM Kisan Samman Nidhi Payments in Rampur

फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य में सर्वर का अड़ंगा

Rampur News - रामपुर में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक फार्मर रजिस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है। 1.63 लाख किसानों की रजिस्ट्री हो चुकी है, लेकिन सर्वर में खामी के कारण प्रक्रिया रुकी हुई है। इससे किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य में सर्वर का अड़ंगा

रामपुर। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी फार्मर रजिस्ट्री का काम समय से पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। तमाम प्रयास और अधिकारियों की सख्ती के बाद जिले में 1.63 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। अब कुछ दिनों से सर्वर में खामी आने पर फार्मर रजिस्ट्री का काम रुका चल रहा है। जिले में तीन लाख से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। इसके लिए कृषि विभाग जुटा हुआ है। फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने पहुंच रहे किसानों के नाम में बदलाव के कारण आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत किसान का विवरण डिजीटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल और मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मगर बीते कुछ दिनों से सर्वर में खामी आने पर काम प्रभावित हुआ है। किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर काम कराने पहुंच रहे हैं मगर सर्वर ठीक ढंग से नहीं चल रहा है। इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार इसी महीने सम्मान निधि की किस्त भेजने की तैयारी कर रही है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसानों को सम्मान निधि से वंचित रहना पड़ सकता है।

उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। किसानों के लिए केसीसी और फसल बीमा का लाभ पाना आसान होगा। एमएसपी पर किसानों का पंजीकरण आनलाइन माध्यम से हो सकेगा। जिले में लक्ष्य के अनुरूप किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें