एथनॉल का खाली टैंकर बेकाबू होकर घर में घुसा
Rampur News - शाहबाद में एक एथनॉल का खाली टैंकर बेकाबू होकर दुकान में घुस गया। इस हादसे में टांडा निवासी मौसम खां की पांच बकरियां मर गईं। टैंकर ने दुकान की दीवार तोड़ दी और दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 March 2025 02:32 AM

शाहबाद। एथनॉल का खाली टैंकर रास्ते में बेकाबू हो गया। दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे की चपेट में आकर पांच बकरियां मर गईं। सोमवार देर रात आंवला की ओर से एथनॉल का खाली टैंकर आ रहा था। रास्ते में शाहबाद-आंवला मार्ग पर टांडा गांव में टैंकर बेकाबू हो गया। टैंकर बाहरी दीवार तोड़ते हुए दुकान में घुस गया। दुकान में टांडा निवासी मौसम खां की पांच बकरियां थीं। तीनों मवेशी चपेट में आकर मर गए। दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।