राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Rampur News - ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आदर्श सक्सेना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि से मुलाकात की। ज्ञापन में 8 वर्षों से लंबित पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन...

आज ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आदर्श सक्सेना के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद कार्यालय पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि अरशद पाशा एडवोकेट से मुलाकात कर सांसद को संबोधित एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पिछले 8 वर्षों से लंबित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 7500 मासिक,डीए और पेंशनर्स और उसके जीवनसाथी को निशुल्क मेडिकल सुविधा देने के लिए संसद में मुद्दा उठाने की मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आदर्श सक्सेना,महामंत्री धर्मपाल सिंह तोमर, सुरेंद्र कुमार खत्री, जमीर अहमद,चंद्रकरण शर्मा,महेंद्र सक्सेना, वी के कश्यप,जसविंदर सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।