Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEntrance Exam for Atal Residential School in Moradabad Scheduled for February 23

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 23 को

Rampur News - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पीपली गांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 से 9 की प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को होगी। कक्षा 6 के लिए 201 आवेदन मिले हैं, जिसमें 97 बालक और 85 बालिकाएं शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 20 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 23 को

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद की तहसील विलारी के ग्राम पीपली में स्थित मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय में चयन हेतु कक्षा 6 से 9 की प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को रामपुर शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होगी। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने बताया कि कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा के लिए 201 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 97 बालक व 85 बालिका के आवेदन पात्र पाए गए तो वहीं कक्षा 9 में 120 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए , जिसमें से 61 बालक व 42 बालिका के आवेदन पात्र पाए गए हंै। उन्होंने बताया की परीक्षा के लिए विद्यालय में रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे है। सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें