Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEmployment servant changed Tahrir wrote a report in the fight

रोजगार सेवक ने बदली तहरीर, मारपीट में लिखाई रिपोर्ट

Rampur News - रोजगार सेवक के साथ हुई लूट के प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। चौकी से स्वार कोतवाली पहुंचे रोजगार सेवक ने अपनी तहरीर ही बदल दी। उसके द्वारा लूट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 5 March 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

रोजगार सेवक के साथ हुई लूट के प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। चौकी से स्वार कोतवाली पहुंचे रोजगार सेवक ने अपनी तहरीर ही बदल दी। उसके द्वारा लूट के मामले को मारपीट और पथराव में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने रोजगार सेवक की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी निवासी लखपत सिंह पुत्र मुन्नालाल स्वार ब्लाक कार्यालय में रोजगार सेवक के पद पर तैनात है। गुरुवार को रोजगार सेवक कार्यालय से अपने घर वापस जा रहा था। गांव खुशहालपुर निवासी तेज सिंह से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रह था। इसी बात को लेकर तेज सिंह व उसके बेटे रवि ने गांव के ही महेन्द्र की परचून की दुकान पर घेर लिया और गाली गलौच शुरु कर दी थी। विरोध करने पर दबंग पिता-पुत्र ने ईंट पत्थर बरसाकर रोजगार सेवक को घायल कर दिया था। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए तब दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। रोजगार सेवक चौकी पहुंचा और बीस हजार रुपये की नकदी व सरकारी कागजात लूटे जाने के साथ ही स्वयं के चाकू मारकर घायल करने की तहरीर दी पुलिस को दी थी। पुलिस में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया था। पुलिस घटना की जांच के लिए गांव पहुंच गई। जांच के दौरान मामला सिर्फ मारपीट व ईंट पत्थर बरसाने का निकला। पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा रोजगार सेवक से कड़ाई से पूछतांछ करने पर उसने घटना की सच्चाई बताई। पुलिस ने रोजगार सेवक की ओर से ईंट पत्थर व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल रुमसिंह बघेल ने बताया की लूट की सूचना झूठी थी। मामला किसी बात को लेकर मारपीट का था। रोजगार सेवक की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें