बिजली अधिकारियों ने राज्यमंत्री को ओटीएस से अवगत करवाया, मांगा सहयोग
Rampur News - बिजली विभाग के अधिकारियों ने राज्यमंत्री से मिलकर ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया राशि चुकाने की सुविधा से अवगत कराया। उपभोक्ता आसान किश्तों में अपनी बकाया राशि जमा कर सकते हैं। समय सीमा के...
बिजली विभाग के अधिकारियों ने राज्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ओटीएस की सुविधा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाते हुए आसान किश्तों में अपना बकाया जमा कर सकते हैं। गुरुवार दोपहर अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह और उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने राज्यमंत्री से मुलाकात की और सहयोग की अपील की। साथ ही उन्हें ओटीएस की सुविधा से भी अवगत करवाया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं की बकाया राशि को लेकर एक योजना बनाई है। इस योजना का लाभ लेते हुए बकायेदार आसान किश्तों में अपनी बकाया राशि को चुका सकते हैं। कहा कि ओटीएस का लाभ लेने हेतु समय सीमा तय की गई है। अगर कोई उपभोक्ताओं समय सीमा के अंदर अपनी बकाया जमा करवा देता है तो उसका कनेक्शन विच्छेद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अलग अलग गांवों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किए जाने की भी बात कही। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, मंत्री पुत्र गुरकीरत सिंह औलख, नगरध्यक्ष चेतन पारुथी दीप सिंह, हरनेक सिंह, जोगपाल सिंह सहित आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।