धारदार हथियार से हमला कर स्कूटी चालक को किया घायल
Rampur News - चार अप्रैल को फहीमुद्दीन की इलेक्ट्रिक स्कूटी राहूपुरा निवासी राशिद की कार से टकरा गई। कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुरानी रंजिश के चलते 22 अप्रैल को राशिद और उसके चाचा ने फहीमुद्दीन पर धारदार हथियार से...

नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी फहीमुद्दीन चार अप्रैल को अपराह्न के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने निजी किसी काम से जा रहा था। रास्ते में स्कूटी नगर के मोहल्ला राहूपुरा निवासी राशिद की कार के पिछले से टकरा गई थी। लेकिन, कार को कोई नुकसान नहीं हुआ था। बल्कि स्कूटी डेमीज हो गई थी, पुरानी रंजिश को लेकर बाइस अप्रैल को राशिद और उसके चाचा मोहम्मद जाहिद ने अपनी दुकान के आगे फहीमुद्दीन को रोककर दोनों ने गालियां दी, गालियों का विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर फहीमुद्दीन को घायल कर दिया। पीड़ित फहीमुद्दीन ने राशिद, मोहम्मद जाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।