Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsElectric Bus Route Issues Cause Passenger Inconvenience Between Tanda and Moradabad

इलेक्ट्रिक बसों के आगे लगवाया जाए रूट बोर्ड

Rampur News - टांडा से मुरादाबाद के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में रूट चार्ट न होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुरादाबाद से टांडा लौटते समय बस का कोई संकेत नहीं है, जिससे यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

टांडा से मुरादाबाद के बीच संचालित इलेक्ट्रिक बस के आगे रूट चार्ट न लिखे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की बस छूट जाती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को पत्र भेजा है। मंडलायुक्त को भेजे पत्र में कहा गया कि टांडा से मुरादाबाद को जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस के जाने का पता तो चल जाता है। लेकिन, मुरादाबाद से टांडा आते समय बस का यह पता ही नहीं चल पाता कि बस मुरादाबाद से टांडा आएगी या फिर कहीं और जाएगी। बस में एलईडी बोर्ड भी नहीं चल रहा। न ही बस में शहर, कस्बा का नाम का कोई संकेत बोर्ड लगा हुआ है। इस कारण यात्रियों से मुरादाबाद में बस का पता नहीं चलने से बस छूट जाती है। यात्रियों से बस छूट जाने से वह परेशान होते रहते है। साहिल, राहुल, राजीव, मुबस्सर अली, जुल्फिकार अली, राहिल सहित अन्य लोगों ने मंडलायुक्त से सभी इलेक्ट्रिक बसों में मुरादाबाद से टांडा वाया सिरसवा अन्य आने जाने का स्थान का सांकेतिक बोर्ड बस में लगबाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें