एसडीएम ने बूथों पर किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर, बीएलओ ने शनिवार को मतदाता फार्म जमा किए। उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने बीएलओ की उपस्थिति की जांच की। मतदाता बूथों पर पहुंचकर अपने वोट देखे और नए मतदाता फार्म भरकर...
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर शनिवार को निर्वाचक विधान सभा नामावली प्रकाशन सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर पात्र मतदताओं के फार्म जमा किये। दुसरी और उप जिलाधिकारी विकास कुमार वर्मा, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा ने सभी बीएलओ के आने की उपस्थिति का निरीक्षण किया। नगर सहित क्षेत्र में बीएलओ अपने अपने बूथ, राजकीय इंटर कालेज, कन्या जूनियर हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर बने बूथों पर उपस्थित रहकर बीएलओ ने मतदाताओं की बात को सुना। वहीं मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर अपने वोट देखें, नए मतदाताओं ने फार्म भरकर बीएलओ को सौंपे। उप जिलाधिकारी विकास कुमार वर्मा ने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सत्यदेव मौर्य वी आर सी टांडा, बूथ पर सुपर बाइजर अब्दुल रउफ, सईद सागर, बीएलओ उषा देवी, राजेकन, शहाना बी, राकिबा वेगम, जीनत परवीन, रेनू, कौसर खुमार, नूरबानो, राजकुमारी, शमशाद, अंकुर शर्मा,राकेश, शाइस्ता जमाल सहित अन्य बीएलओ मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।