Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEducational Tour of 220 Students to Mohammad Ali Jauhar University for Practical Knowledge

जीआईसी के छात्र-छात्राओं ने किया जौहर यूनिवर्सिटी का भ्रमण

Rampur News - समग्र शिक्षा अभियान के तहत 220 छात्र-छात्राएं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिरसी, संभल व मुरादाबाद से शैक्षिक भ्रमण के लिए रामपुर आए। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में उन्हें विभिन्न कोर्स और उनके उपयोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 3 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

समग्र शिक्षा अभियान के तहत उच्च शिक्षा अधिकारी एवं डीआईओएस की संस्तुति पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति की स्वीकृति के बाद गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिरसी ,संभल व मुरादाबाद के 220 छात्र छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर रामपुर आए। जहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में रखे भ्रमण पर आए हुए को मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने विश्वविद्यालय में चल रहा है विभिन्न कोर्स एवं उसके उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया। शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और उनकी शैक्षिक यात्रा को और अधिक रोचक और प्रभावी रहा। इस नीति का शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की उद्यम-धर्मिता और रोज़गार पर कैसा प्रभाव पड़ता है। उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए यह बहुत उपयोगी है क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत, पेशेवर और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में गरीब बच्चों के लिए और हर वर्ग के बच्चों के लिए कई सुविधाएं हैं। इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. तनवीर इरशाद सिद्दिकी,चमन सिंह,मोहम्मद रेहान,गाजी़ खान, ऐडमिशन सेल इंचार्ज उजमा आदि ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें