Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरEducational certificates of instructors and instructors will be verified

शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का होगा सत्यापन

आधार कार्ड का भी मशीन से होगा सत्यापन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर रोस्टर बनाकर किया जाएगा सत्यापन रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद परिषदीय स्कूलों में काम कर रहे अनुदेशको व शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 17 July 2020 05:13 PM
share Share

परिषदीय स्कूलों में काम कर रहे अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाएगा। आधार कार्ड भी ऑनलाइन मशीन लगाकर सत्यापित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग आधार बनाने के लिए ली गई किट का इस्तेमाल करेगा। बायोमीट्रिक तरीके से सत्यापन किया जाएगा।

केजीबीवी में अनामिका प्रकरण के बाद विभाग कई तरीकों से फर्जी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की धरपकड़ कर रहा है। केजीबीवी में मौके पर ओटीपी की मदद से आधार सत्यापन किया गया है। अब शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी होना है। सत्यापन के अलावा आधार कार्ड मौके पर ही चेक होगा कि सही है या नहीं। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का आधार सत्यापन बीआरसी पर होगा। इसके लिए बीईओ रोस्टर बना कर अधिकतम 10 लोगों को एक साथ बुलाएंगे। वहीं,इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड या विवि को प्रमाणपत्र भेज कर या ऑनलाइन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि आदेश जारी कर दिया है। जिले में दो हजार से ज्यादा शिक्षामित्र और 184 अनुदेशक तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें