मुरादाबाद से टांडा तक चलाई जाएंगी ई-बसें
Rampur News - रामपुर में टांडा वासियों के लिए मुरादाबाद जाने का रास्ता आसान होगा। विधायक आकाश सक्सेना ने परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर टांडा से मुरादाबाद तक प्रतिदिन पांच ई-बसों का संचालन कराने की मांग की है। इससे...
रामपुर। टांडा वासियों को मुरादाबाद आने जाने में दिक्कतें नहीं होंगी। इसके लिए टांडा से ही मुरादाबाद तक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने इस संबंध में परिवहन मंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि टांडा से मुरादाबाद तक प्रतिदिन पांच ई-बसों का संचालन किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम हो सके और समय की बचत हो सके। टांडा से मुरादाबाद तक आने जाने के लिए क्षेत्रवासियों के पास कोई सुविधा नहीं है। सिर्फ निजी वाहनों या डग्गामार वाहनों के भरोसे ही आवागमन चल रहा है। ऐसे में जहां क्षेत्रवासियों पर आर्थिक रूप से भार पड़ रहा है, तो वहीं उन्हें आवागमन के लिए अधिक समय लगाना पड़ रहा है। लिहाजा, क्षेत्रवासियों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मांग की थी कि टांडा और मुरादाबाद के बीच ई-बसों का संचालन शुरू कराया जाए, जिससे लोग सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आ जा सकें।
शहर विधायक ने इस संबंध में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि टांडा तहसील क्षेत्र की सबसे पिछड़ी तहसील है। जहां न तो ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही परिवहन के इंतजाम हैं। ऐसे में यदि क्षेत्रवासियों को मुरादाबाद आना या जाना हो, तो उन्हें निजी वाहनों या डग्गामार वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों की सुगमता का ध्यान रखते हुए टांडा और मुरादाबाद के बीच पांच ई-बसों का संचालन शुरू कराया जाए। ताकि, क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।