Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDriving License Delays in Lucknow Applicants Struggle to Receive Smart Licenses

आवेदकों को नहीं मिल पा रहा डीएल

Rampur News - आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पा रहा है, जबकि सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। लखनऊ स्तर पर स्मार्ट लाइसेंस में समस्या आ रही है। हर दिन सौ से अधिक लाइसेंस जारी होते हैं, लेकिन जनवरी के पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 9 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
आवेदकों को नहीं मिल पा रहा डीएल

सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) नहीं मिल पा रहा है। पता चला है कि स्मार्ट लाइसेंस में लखनऊ स्तर से ही समस्या आ रही है। वहीं, दूसरी ओर जिले के प्रत्येक तिराहे-चौराहे पर लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस चालान काट रही है। परिवहन विभाग में रामपुर जिले से रोजाना सौ से अधिक लाइसेंस जारी होते हैं। इनमें 50 नए लाइसेंस शामिल होते हैं। विशेष प्रकार की चिप युक्त स्मार्ट कार्ड वाला स्थायी डीएल लखनऊ में प्रिंट होता है। तीस दिन के भीतर डाक से लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचता है, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह के बाद से लोगों को लाइसेंस नहीं मिल पाए हैं। इससे रोजाना ही लोग परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। वहां से प्रिंट जारी नहीं होने के कारण लोगों के लाइसेंस घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। कार्यालय में आने वाले कर्मियों को लखनऊ स्तर की दिक्कत बताकर टाल दिया जाता है। संभगीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएल में गलत पता भरने के साथ ही अन्य समस्या के कारण डीएल में समस्या आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें