विकास कार्य प्राथमिकता पर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम
Rampur News - डीएम जोगिंदर सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति हर महीने निर्धारित पोर्टल पर फीड की जाए। उन्होंने कहा कि परिवार आईडी कार्य में तेजी लाने की जरूरत...

डीएम जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से विभागों की मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक माह योजनाओं की प्रगति के आंकड़े निर्धारित पोर्टल पर फीड हो जाएं तथा फीडिंग के अभाव में यदि किसी विभाग की रैंकिंग में गिरावट आती है तो उसका उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जाए। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विकास खंडों में फैमिली आईडी का कार्य धीमी गति से चल रहा है, वे कार्य में प्रगति लाएं। विकास खंड स्वार व सैदनगर में फैमिली आईडी जारी करने में अच्छे प्रदर्शन पर डीएम ने संबंधित बीडीओ को प्रशस्ति पत्र दिए। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक व ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने खराब श्रेणी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया कि योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए साथ ही कार्यों की मॉनीटरिंग भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में सीएमओ डा. एसपी सिंह, पीडी डीआरडीए डीएन तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली सहित सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
--
परियोजनाओं का काम गुणवत्ता युक्त समय से हो पूरा
निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग, राज्य सेतु निगम लि., यूपी सिडको, जल निगम, यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जिले में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें तत्काल विभाग को हस्तांतरित करायें। सभी कार्यों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार गुणवत्तायुक्त व समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।