जन सेवा समिति ने की गरीबों के राशन कार्ड बनाने की मांग
Rampur News - जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी से मिलकर गरीबों के राशन कार्ड बनाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने बताया कि छह माह पहले आवेदन करने वालों के राशन कार्ड अब तक नहीं...
जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी से मिलकर गरीबों के राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान बताया की जिन लोगों ने छह माह पहले आवेदन किया था, वह राशन कार्ड आज तक नहीं बन पाए हैं जबकि उनका सर्वे सत्यापन भी हो चुका है। उन्होंने गरीबों के राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष हारिस शमसी ,नजमी खान, शिराज शमसी, सनी गुप्ता ,हरविंदर सिंह, मुकर्रम मियां , तिब्यान अहमद ,वसी खान, दानिश खान , इरफान, समद मियां ,मनी सिंह, काशिफ शम्सी , शाहब, अरविंद आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।