नाटक और स्लोगन के जरिए किया जागरूक
Rampur News - जिला विज्ञान क्लब ने अंधविश्वास के खिलाफ नुक्कड़ नाटक और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। टांडा के रैनबो इंटर कॉलेज में छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।...
जिला विज्ञान क्लब की ओर से अंधविश्वास के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक और स्लोगन प्रतियोगिता के जरिए लोगों को जागरूक किया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। टांडा के रैनबो इंटर कॉलेज सीकमपुर में आयोजत कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता, चार्ट और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अंधविश्वास के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में धर्मवीर सिंह, दिनेश कुमार शामिल रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज टांडा के प्रधानाचार्य अरविंद भास्कर ने अंधविश्वास के विरुद्ध जन चेतना का प्रचार किया। कहा कि गांव के भोले भाले लोगों को कुछ ढोंगी लोग विज्ञान के प्रदर्शनों के माध्यम से ठग कर ले जाते हैं। सभी को अंधविश्वास दूर कर विज्ञान को अपनाना चाहिए। विज्ञान संचारक राजू सिंह यादव संभल ने अंधविश्वास के विरुद्ध कई तरह के प्रयोग कर विद्यार्थियों को दिखाए। कार्यक्रम में डॉ. मुदित सिंघल प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विधि राम, निर्देश लता भी मौजूद रहीं। संचालन राजीव सिंह कुशवाहा प्रधान अध्यापक रैनबो इंटर कॉलेज ने किया। अंत में समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।