Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDistrict Receives New DAP Rake Relief for Farmers Expected

जिले को मिली डीएपी की एक और रैक

जिले को 248 मीट्रिक टन डीएपी और निजी क्षेत्र के लिए 381 मीट्रिक टन डीएपी की रैक प्राप्त हुई है। 26 नवंबर को 1502 मीट्रिक टन कृभको एनपीके भी आने वाली है। किसान अपने आधार कार्ड और भूमि की खतौनी विक्रेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:30 AM
share Share

जिले के डीएपी की और रैक मिल गई। जबकि, कृभको की भी रैक प्राप्त होने वाली है। इसके बाद किसानों को काफी राहत मिल जाएगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जिले को 248 मीट्रिक टन डीएपी. समितियों और 381 मीट्रिक टन डीएपी निजी क्षेत्र के लिए एकऔर रैक प्राप्त हो गई है। साथ ही 26 नवंबर को 1502 मीट्रिक टन कृभको एनपीके 12:32:16 की प्राप्त होने वाली है।

उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 22387 मीट्रिक टन यूरिया, 205 प्रतिष्ठानों पर 578 मीट्रिक टन एनपीके और 134 प्रतिष्ठानों पर 554 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। किसान उर्वरक क्रय करते समय अपना आधार कार्ड और भूमि की खतौनी अनिवार्य रूप से विक्रेता को उपलब्ध कराएं। यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है। या फिर उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो इसकी शिकायत 9411454827 या 9458846182 पर दर्ज करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें