नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों के सेवन और बिक्री की रोकथाम के लिए एन कॉर्ड की बैठक हुई। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाने और नियमित चैंकिंग के निर्देश दिए।...
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी, औषधि निरीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ नशीले पदार्थों के सेवन व बिक्री की प्रभावी रोकथाम हेतु गठित जनपद स्तरीय एन कॉर्ड की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए समय-समय संयुक्त रूप से चैंकिग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के मुख्य मार्गों की साइडों पर 'नशे में वाहन न चलायें' के रिफलेक्टर लगाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को नियमित रूप से मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करते हुए नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय की दीवारों पर धूम्रपान निषेध से संबंधित पेन्टिग कराने के निर्देश भी दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।