Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDistrict Magistrate Implements Checkpoints to Curb Illegal Mining and Overloading

अवैध खनन रोकने को चेक प्वाइंट पर अधिकारी नियुक्त

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए 14 चेक प्वाइंट स्थापित किए हैं। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर टास्क फोर्स का गठन किया है। जांच दल द्वारा निर्धारित समय पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:17 AM
share Share

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी तहसीलों के मुख्य चौराहों पर 14 चेक प्वाइंट स्थापित किए हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासन की संयुक्त रूप से टास्क फोर्स का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि जांच दल के सभी सदस्य अपने-अपने निर्धारित/आवश्यक स्थानों पर दी गई समयावधि के भीतर प्रतिदिन उपस्थित रहकर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त जांच दल ओवरलोड खनिज पदार्थों के नियम विरूद्ध परिवहन करने वाले मालयान वाहनों के विरुद्ध चालान, सीजर की कार्रवाई के अतिरिक्त भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा दी गई व्यवस्था के क्रम में बिना परिवहन प्रपत्र के उप खनिज के परिवहन करते पाए जाने वाले वाहनों पर सरकारी संपत्ति की चोरी मानी जाएगी।

चेक प्वाइंट

मसवासी तिराहा, मलक नौखरीद, हैप्पी पुलिया अजीतपुर रोड स्वार, खौद चौराहा, मुख्य तिराहा दढ़ियाल टांडा, लालपुर तिराहा सैदनगर चौकी मानकपुर बंजरिया मार्ग, उत्तराखंड बिलासपुर बार्डर, चकफेरी मोड़, सौफ्ती होटल उत्तराखंड, बिलासपुर बार्डर, पटवाई में शाहबाद मार्ग, शाहबाद चंदौसी और आवंला मार्ग, रठौंडा चौराहा।

चेकिंग का समय

रात्रि 08:00 बजे से प्रात: 07:00 बजे

30 नवंबर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु की जाएगी प्रवर्तन की कार्रवाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें