Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDistrict Magistrate Appoints 16 Officers for Holi Procession Management in Rampur

जिलेभर में तैनात किए गए 16 मजिस्ट्रेट, बनाया गया कंट्रोल रूम

Rampur News - जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने 13 और 14 मार्च को होली पर्व पर जुलूसों की सुरक्षा के लिए 16 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। इसके अलावा, कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 6 March 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
जिलेभर में तैनात किए गए 16 मजिस्ट्रेट, बनाया गया कंट्रोल रूम

जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने जनपद में 13 व 14 मार्च को होली पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 16 अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के रूप में थानों पर लगाई है। डीएम ने बताया कि थाना कोतवाली में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नवीन कुमार सिंह, थाना गंज में जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह, थाना सिविल लाइंस में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कृष्णवीर सिंह, थाना स्वार में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मो. आजम, थाना टांडा में अवर अभियन्ता नलकूप शकील अहमद, थाना अजीमनगर में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सनी अनवर, थाना मिलक खानम में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आरिफ, थाना बिलासपुर में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अकील अहमद, थाना खजुरिया में अवर अभियन्ता नलकूप मो. रूबैद, थाना केमरी में जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, थाना मिलक में अवर अभियन्ता नलकूप मो. जावेद, थाना भोट में अवर अभियन्ता सिंचाई अजमल हुसैन, थाना शहजादनगर में अधिशासी अभियन्ता जल निगम अभिषेक वर्मा, थाना पटवाई में जिला पंचायतराज अधिकारी जाहिद हुसैन, थाना शाहबाद में सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण मो. शकील खान और थाना सैफनी में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मो. जीशान को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

कंट्रोल रूम भी हुआ तैयार

रामपुर। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 9068309528, 0595-2350404 एवं व्हाटसएप् नंबर-9045299525 है। कंट्रोल रूम में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड उमामा रहमानी की ड्यूटी प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण के लिए लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें