सैफनी पहुंचे डीएम व एसपी, थाने की जगह के लिए किया निरीक्षण
Rampur News - शुक्रवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सैफनी में नए थाना भवन के निर्माण के लिए भूमि का मुआयना किया। अधिकारियों ने अकबरपुर मार्ग और टंकी के पास स्थित स्थानों का...
शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर सैफनी पहुंचे। जहां, अधिकारियों ने सैफनी थाने के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि का मुआयना किया। डीएम, एसपी व एसडीएम ने नगर में अकबरपुर मार्ग स्थित जगह का निरीक्षण किया। उसके बाद नगर में ही टंकी के पास स्थित जगह का भी मुआयना किया। जगहों का निरीक्षण करने के बाद डीएम, सैफनी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां, उन्होंने चेयमैन फैजान खान और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, सीओ हर्षिता सिंह, थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह सहित राजस्व टीम भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।