Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDistrict Cooperative Bank Aims to Provide 5 5 Crores Loan to 150 Farmers in 2025-26

किसानों को साढ़े पांच करोड़ का ऋण देगा जिला सहकारी बैंक

Rampur News - रामपुर में जिला सहकारी बैंक ने 2025-2026 में लगभग 150 किसानों को 5.50 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष 114 किसानों ने 4.87 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। ऋण की सरलता के कारण किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। छोटे किसानों को आर्थिक शोषण से मुक्त करने और साहूकारों से मुक्ति के लिए जिला सहकारी बैंक ने 2025-2026 में जिले के करीब 150 किसानों को 5.50 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष 114 किसानों ने सहकारी बैंक से 4.87 करोड़ रुपये का ऋण लेकर कृषि उपज बढ़ाने के लिए खाद व बीज प्राप्त किया था। ऋण लेने वाले किसानों की यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अधिक है। सहकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार हर साल सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्ष 2024-2025 में जिले के 114 किसानों ने सहकारी बैंकों से 4.87 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी बैंक ने वर्ष 2025-26 में 10 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए करीब 150 किसानों को 5.50 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आसानी से ऋण मिलने के चलते लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे किसान साहूकारों के चंगुल से भी बाहर निकल रहे हैं। साथ ही इस लोन की मदद से ग्रामीण इलाकों में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में भी आसानी हो रही है। किसानों को ऋण प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ रहा है, बल्कि गांव में ही नजदीकी शाखा से सीधे ऋण प्राप्त हो रहा है। किसान इस ऋण को प्राप्त करने के बाद खेती के लिए कृषि यंत्र और कृषि उपज बढ़ाने के लिए खाद व बीज भी आसानी से सहकारी समितियों से प्राप्त कर रहे हैं।

किसानों को ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वह सीधे नजदीकी शाखा में जाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलने में सहायता मिलेगी। जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को मात्र 3 प्रतिशत के मामूली ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

- श्रीप्रकाश त्रिपाठी, सचिव - मुख्य कार्यपालक अधिकारी

किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसके लिए सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। किसानों को इस लोन की मदद से ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार स्थापित करने में भी आसानी होगी। किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्र खरीदने में भी आसानी होगी।

- मोहन लाल सैनी, डीसीबी चैयरमेन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें