Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDistrict Committee Takes Action Against Illegal Schools and Fee Hikes

फीस बढ़ाने वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कार्यवाई : डीएम

Rampur News - जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें अवैध विद्यालयों और फीस बढ़ाने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर पाठ्य सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 8 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
फीस बढ़ाने वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कार्यवाई : डीएम

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में वित्त पोषित शुल्क नियामक अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कर बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित विद्यालय और फीस बढ़ाने वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने डीआइओएस और बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को चिन्हित कर दुकानदारों से पाठ्य पुस्तक, ड्रेस व अन्य सामग्री बैचने के लिए मजबूर करने और समिति की अनुमति के बगैर फीस बढ़ोतरी एवं स्कूल ड्रेस व जूते मोजे में परिवर्तन किए जाने में यदि कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उन विद्यालयों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई की जाए।

कहा कि विद्यालय प्रबंधन फीस बढ़ाने या ड्रेस परिवर्तित करने से पूर्व शुल्क नियामक समिति से अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करेंगे। शिक्षा के अधिकार के तहत जिन बच्चों का पंजीकरण होना है, उनकी सूची विद्यालयों से प्राप्त कर बीएस को जांच कर पात्रता का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कहा कि बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करते हुए उन्हें तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईओएस मुन्ने अली, वरिष्ठ कोषाधिकारी रंजीत सिंह, बीएसए कल्पना देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें