ग्राम समाज की भूमि में खड़े सेमल के पेड़ काटने में एक का चालान
Rampur News - रायपुर के निकट ग्राम पंचायत रूस्तमनगर में सेमल के 78 पेड़ों का विवाद हुआ। महिला ग्राम प्रधान रूबी ने एसडीएम को जानकारी दी, जब एक ग्रामीण ने सरकारी जमीन पर पेड़ों का कटान शुरू किया। पुलिस ने आरोपी जहूरुल...
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूस्तमनगर निकट रायपुर में ग्राम समाज की भूमि पर सेमल के 78 पेड़ है। जिनको लेकर कुछ माह पहले विवाद हो गया था। तब एसडीएम ने हल्का लेखपाल से जांच कराई थी। लेखपाल की जांच रिपोर्ट मिलने पर एसडीएम ने सेमल के पेड़ों को सुरक्षा की दृष्टि से महिला ग्राम प्रधान रूबी को सौप दिया था। रविवार की सुबह गांव निवासी जहूरूल हसन ने सरकारी जमीन में खड़े सेमल के पेड़़ो का कटान शुरू कर दिया। प्रधान ने जानकारी एसडीएम अमन देओल को दी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल व पुलिस को भेज कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिस पर लेखपाल ने सरकारी भूमि से सेमल के पेड़ों को काटे जाने की जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौप दी। पुलिस मौके से एक ग्रामीण जहुरुल हसन को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस ने ग्राम प्रधान की ओर से ग्रामीण जहूरूल हसन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का शांति भंग में चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।