सैफनी में बिजली काटने पर विवाद, कर्मचारी को पीटा
Rampur News - चेकिंग के दौरान बिजली काटने को लेकर युवकों का बिजली कर्मचारी से विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने बिजलीघर में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एक आरोपित को पकड़ कर चौकी ले आयी।...
चेकिंग के दौरान बिजली काटने को लेकर युवकों का बिजली कर्मचारी से विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने बिजलीघर में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एक आरोपित को पकड़ कर चौकी ले आयी। उधर, नाराज बिजली कर्मियों ने पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। बिजली विभाग की टीम ने सैफनी कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर बिजलीघर के पास एक मकान पर छापा मारा था। बताया जाता है कि इस दौरान गृह स्वामी द्वारा दरवाजा न खोलने पर कर्मचारियों घर की बिजली काट दी। जिस पर गृह स्वामी की तरफ से कुछ युवक बिजली घर पहुंचकर लाइन जोड़ने का दबाव बनाने लगे। बिजली कर्मचारियों ने अधिकारियों से बात करने को कहा। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि एक युवक ने बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना जब विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस एक आरोपी को पकड़कर चौकी ले आयी। इसके बाद कस्बे में पहुंचे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बिजली घर में ताला लगवा दिया और सप्लाई बंद कर दी। इससे सैफनी समेत तीन दर्जन गांव की बिजली गुल हो गई। जिससे बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। कोतवाल शिवचरन सिंह का कहना है कि अभी उनके पास तहरीर नहीं आई है। तहरीर आती है तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।