सिलईबड़ा गांव प्रकरण को लेकर किया प्रदर्शन
मिलक के सिलाई बड़ागांव में डांस पार्टी की अनुमति को लेकर विवाद शुरू हुआ है। अखिल भारतीय जाटव महासभा ने आंबेडकर पार्क के पास डांस पार्टी की अनुमति न देने की मांग की। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार...
मिलक के सिलईबड़ा गांव में अब डांस पार्टी की अनुमति का विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारतीय जाटव महासभा के कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क के निकट डांस पार्टी की अनुमति न देने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। अखिल भारतीय जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कुछ लोग सिलाई बड़ागांव स्थित विवादित अंबेडकर पार्क के नजदीक डांस पार्टी की अनुमति मांग रहे हैं। कहा कि गांव का माहौल अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। ज्ञापन में कहा कि डांस पार्टी की अनुमति न दी जाए। ज्ञापन देने वालों में डा. सुरेश कुमार, मुकेश कुमार सागर, शेर सिंह, अतर सिंह, सुखलाल, सुरेंद्र कुमार सागर, बाबूराम, मुकेश कुमार, रोहताश कुमार, मनीष कुमार, चरण सिंह भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।