ग्रीस, वेनेजुएला और नीदरलैंड्स के राजनयिकों ने देखीं धरोहरें
Rampur News - रामपुर पहुंचे नीदरलैंड्स, वेनेजुएला और ग्रीस के राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी और जामा मस्जिद समेत कई धरोहरों का दौरा किया। उन्हें रजा लाइब्रेरी के दरबार हॉल और हामिद मंजिल की वास्तुकला ने आकर्षित किया।...

रामपुर पहुंचे तीन देशों के राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी और जामा मस्जिद समेत कई धरोहरें भी देखीं। इन राजनयिकों में नीदरलैंड्स के बर्नहार्ड विलेम स्कॉल्टज, वेनेजुएला के ओस्वाल्डो अल्बर्टो और ग्रीस के दिमित्रियोस सिडेरिस शामिल रहे। ग्रीस, वेनेजुएला और नीदरलैंड्स के राजनयिक शनिवार को रामपुर में रहे। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के निमंत्रण पर आए राजनयिकों का नूर महल में स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी और जामा मस्जिद समेत कई धरोहरें भी देखीं। रजा लाइब्रेरी में राजनयिक दरबार हॉल और हामिद मंजिल की निर्माण शैली से बहुत प्रभावित हुए।
उन्होंने सौ सालों से जल रहे प्रकाश बल्ब देखकर हैरानी जताई। बेगम नूरबानो के दहेज में मिली पुस्तकों का लोहारु कलेक्शन भी देखा। राजनयिक जामा मस्जिद भी गए, जहां उन्होंने जामा मस्जिद का इतिहास जाना और नवाबों द्वारा बनवाई गई इस मस्जिद की प्रशंसा की। राजनयिकों ने खासबाग पैलेस का भी दौरा किया। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि तीनों राजनयिक रविवार को गांधी समाधी, कोठी शाहबाद और नवाब स्टेशन भी जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।