तीन देशों के राजनयिकों ने देखी शाहबाद की कोठी
Rampur News - ग्रीस, वेनेजुएला और नीदरलैंड के राजनयिकों ने रामपुर दौरे के दौरान गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और शाहबाद की कोठी देखी। राजनयिकों ने कोठी की प्रशंसा की और इसे पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत...
ग्रीस, वेनेजुएला और नीदरलैंड के राजनयिकों ने रामपुर दौरे के दूसरे दिन शाहबाद का रुख किया। रामपुर स्थित गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शाहबाद पहुंचे और नवाब की कोठी देखी। शनिवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के निमंत्रण पर नीदरलैंड के बर्नहार्ड विलेम स्कॉल्टज, वेनेजुएला के ओस्वाल्डो अल्बर्टो और ग्रीस के दिमित्रियोस सिडेरिस रामपुर आए थे। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि राजनयिकों ने रविवार को गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोठी शाहबाद देखी। उन्होंने कोठी की प्रशंसा की। राजनयिकों ने कहा कि कोठी को पर्यटन स्थल के रूप में देश और दुनिया के नक्शे पर लाना चाहिए।
ग्रीस के राजनयिक दिमित्रियोस सिडेरिस का जन्मदिन भी रामपुर में ही मना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।