Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDevotees Celebrate Kartik Purnima with Sacred Dip in Ramganga River

सैफनी में रामगंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी घाट पर स्नान किया। दूर-दराज क्षेत्रों से भी भक्त पहुंचे। तड़के से शुरू हुआ स्नान कार्यक्रम दोपहर तक चला। नदी किनारे मेले का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 15 Nov 2024 11:44 PM
share Share

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने नगर के समीप रामगंगा नदी घाट पर पहुंचकर आस्था के साथ रामगंगा में डुबकी लगाई। नगर के अलावा यहां दूर-दराज क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आस्था के साथ गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। गंगा स्नान का सिलसिला तड़के से शुरू होकर दोपहर तक चला। वहीं, नदी किनारे एक मेले का आयोजन भी हुआ। जिसमें फल-फूल और प्रसाद की दुकानें भी लगीं। भक्तगणों ने नदी पर पहुंचने वालो श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद देने के लिए भंडारों का प्रबंध भी किया। वहीं, दूसरी ओर शाहबाद क्षेत्र में ढकुरिया गांव के समीप नदी घाट पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें