सैफनी में रामगंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी घाट पर स्नान किया। दूर-दराज क्षेत्रों से भी भक्त पहुंचे। तड़के से शुरू हुआ स्नान कार्यक्रम दोपहर तक चला। नदी किनारे मेले का आयोजन...
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने नगर के समीप रामगंगा नदी घाट पर पहुंचकर आस्था के साथ रामगंगा में डुबकी लगाई। नगर के अलावा यहां दूर-दराज क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आस्था के साथ गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। गंगा स्नान का सिलसिला तड़के से शुरू होकर दोपहर तक चला। वहीं, नदी किनारे एक मेले का आयोजन भी हुआ। जिसमें फल-फूल और प्रसाद की दुकानें भी लगीं। भक्तगणों ने नदी पर पहुंचने वालो श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद देने के लिए भंडारों का प्रबंध भी किया। वहीं, दूसरी ओर शाहबाद क्षेत्र में ढकुरिया गांव के समीप नदी घाट पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।