बिलासपुर में लोगों ने लगाई आस्था से डुबकी लगाई
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने क्षेत्रीय नदियों में गंगा स्नान किया। शाम को देव दीवाली मनाई गई और खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। तड़के चार बजे से स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। मोहल्ला साहूकारा में...
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने क्षेत्रीय नहरों में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान का पुण्य अर्जित किया। शाम को देव दीवाली मनाई गई तथा कई स्थानों पर खिचड़ी भोज आयोजित किए गए। शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं ने तहसील क्षेत्र में बहने वाली भाखड़ा, पीलाखार सहित आदि नदियों में हर-हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। स्नान का सिलसिला तड़के चार बजे शुरू होकर शाम तक चलता रहा। नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री माता महाकाली मंदिर में पूर्वान्ह से प्रारम्भ हुआ खिचड़ी भोज शाम तक चलता रहा। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। महंत रविराज स्वरुप भटनागर, महेंद्र सागर, विक्की वीर सहित आदि रहे। इसके अलावा नैनीताल हाईवे स्थित गांधी आश्रम मार्किट में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। वहीं, गांव में मुल्लाखेड़ा स्थित शिव मंदिर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और भक्तों में प्रसाद भी बांटा गया। सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, विजेंद्र सिंह, विजय कुमार सहित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।