साढ़े चार करोड़ से लगेंगे ब्लॉक के विकास को पंख
Rampur News - विकास खण्ड शाहबाद में साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे। स्वच्छता के लिए विशेष कार्यक्रम और गांवों में नाले तथा पुलिया निर्माण पर जोर दिया जाएगा। क्षेत्र पंचायत की बैठक में सभी प्रस्ताव...
साढ़े चार करोड़ की लागत से विकास खण्ड शाहबाद क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। स्वच्छता के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही ब्लॉक के गांवों में नाले और पुलिया निर्माण के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। क्षेत्र पंचायत बोर्ड बैठक मंड सर्वसम्मति से फैसलों के बाद सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। सोमावर को विकास खण्ड प्रांगण में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए। इसके बाद सर्वसम्मति से लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास हुए। बैठक में आए अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में आई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बैठक में साढ़े चार करोड़ के प्रस्ताव पास हुए। कार्ययोजना में एक करोड़ से नाले और पुलिया निर्माण, दो करोड़ से इंटरलोकिंग सड़क और सीसी रोड, एक करोड़ से शांति स्थल और खडंजे का निर्माण और पचास लाख से प्याऊ के निर्माण होंगे। इस दौरान पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, सुरेश बाबू गुप्ता, केपी सिंह, धर्मपाल सिंह, एडीओ वेदप्रकाश शर्मा, बेसिक पशुपालन विभाग से डॉ. अश्विनी चतुर्वेदी, समेत विभिन्न अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दीं। इस मौके पर संजीव ठाकुर, संजीव चौधरी समेत बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।