विभाग ने काटी मुंडिया रसूलपुर की बिजली, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
फोटो पी 1 व पी 2 मुडिया रसूलपुर गांव में बिजली लाइन काटने के बाद विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते उपभोक्ता। की सप्लाई चालू कराने की मांग की है।...
बिजली विभाग ने बकाया को लेकर मुंडिया रसूलपुर गांव की बिजली काट दी। गांव की बिजली काटने को लेकर उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश पनप रहा है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जल्द ही गांव की सप्लाई चालू कराने की मांग की है।
मंगलवार को बिजली विभाग की टीम क्षेत्र के गांव मुंडिया रसूलपुर पहुंच गई। मुंडिया रसूलपुर गांव के अधिकतर बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा नही होने के कारण पूरे गांव की बिजली काट दी गई। गांव की बिजली काटने को लेकर विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों की नोंकझोंक भी हुई। हालांकि टीम ने ग्रामीणों की एक नही सुनी। कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्र भेज कर जल्द ही गांव की सप्लाई चालू कराने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में उपभोक्ताओं ने दर्शाया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा नही है उनके कनैक्शन काटने चाहिए थे पूरे गांव की बिजली नही काटनी चाहिए थी। मुंडिया रसूलपुर गांव की बिजली काटने से पूरे गांव अंधेरा छा गया। गुलाम नबी, जाबिर हुसैन, सूखा, कल्लू, नाजिर, अकबर हुसैन, छुटटन आदि सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है हमारे बिजली का बिल जमा है। किसान के पास लॉक डाउन आर्थिक स्थिति खराब है इसलिए वह जमा नही कर पाए फसल आने पर बिल जमा कर दिया जायेगा।
..........
-ग्राम पंचायत मुंडिया रसूलपुर में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर लाइन काट दी गई है। उपभोक्ता बिल जमा कर दें, इसके बाद लाइन को चालू कर दिया जायेगा।
-राजदीप सिंह एसडीओ बिजली घर टांडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।