Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDemand for Winter Vacation at Kasturba Gandhi School Due to Severe Cold

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शीतकालीन अवकाश की मांग

Rampur News - कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अत्यधिक ठंड के कारण शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है, जिसमें विद्यालय में अवकाश की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 3 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवकाश की मांग को लेकर शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि अत्यधिक पड़ रही ठंड के कारण विद्यालय की अवकाश करने की मांग की है। बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत स्टाफ के आग्रह पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार रामपुर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण लगातार तापमान गिर रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है जिस कारण कस्तूरबा विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। कहा कि पूर्व में कक्षा एक से आठ तक के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किया गया है। विगत वर्षों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था। इस दौरान मांग करने वालों में करने शैक्षिक महासंघ के महामंत्री विपेन्द्र कुमार, सुधीर शर्मा, किरण वाला झा, मीना शर्मा, रश्मि सक्सैना, खुशबू सिंह, स्वाति तिवारी, सुनीता गंगवार, नीलू गौतम, कंबोज राजपूत, दीपशिखा अवस्थी, कविता सागर, नाजवीन जहां, फरजाना दीप्ति सिंह, रेनू गंगवार रंजना चतुर्वेदी ऋतु गुप्ता, ज्योति आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें