टांडा में मार्ग निर्माण और सफाई कराने की मांग

टांडा के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्षतिग्रसत सड़क निर्माण और सफाई कराने की मांग की है। डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि आबादी के बीच मुरादाबाद मार्ग के किनारे पर पंजाब नेशनल बैंक से होता हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 9 Feb 2020 06:00 PM
share Share

टांडा के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्षतिग्रसत सड़क निर्माण और सफाई कराने की मांग की है। डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि आबादी के बीच मुरादाबाद मार्ग के किनारे पर पंजाब नेशनल बैंक से होता हुआ मार्ग जाता है। इस मार्ग पर उपडाकघर व टांडा इंडेन गैस एजेंसी का कार्यालय है।

नगर पालिका व ग्राम पंचायत बादली का बार्डर मार्ग है, जो कई सालों से बदहाल है। इस मार्ग पर कूड़ा करकट पड़ा है। इंडेन गैस कार्यालय व उपडाकघर, अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा बैंक ओर आबादी में जाने वाले कर्मचारी व ग्राहक सभी गंदगी से निकलने बाली दुर्गंध के चलते परेशान है। कूड़े कचरे में ही कार्यालय तक पहुंच रहें है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पत्र में राजीव कुमार, मुंशी सिंह, ज्ञान सिंह, अतर सिंह मेहताब अली, विक्रम सिंह आनन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें