Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDemand for Medical College in Rampur Vehicle Rally Organized by Business Delegation

मेडिकल कॉलेज की स्थापना को निकाली वाहन रैली

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज के अभाव में कई लोगों की मृत्यु...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 22 Nov 2024 01:33 AM
share Share

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली। डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। रामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को व्यापार संगठन ने मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में संगठन के जुड़े व्यापारी बृहस्पतिवार को तिलक कालोनी स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली। साथ ही जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रामपुर में मेडिकल कॉलेज न होने से समय से इलाज के अभाव में हर साल तमाम लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यह यहां की जनता पर जुल्म और अत्याचार है। कहा कि चिकित्सालय में 100 बेड का मेडिकल कॉलेज शुरू होना अत्यधिक आवश्यक है। क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से जिला काफी पिछड़ा है। बेहतर इलाज न मिलने से गरीब दम तोड़ रहे हैं।

बेहतर इलाज की सुविधा और अर्थव्यवस्था में सुधार लाने को 100 बेड का मेडिकल कॉलेज होना अति अनिवार्य है। क्योंकि जिला चिकित्सालय केवल एक रेफर केंद्र बनकर रह गया है। मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की। वाहन रैली में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महफूज हुसैन, प्रवीण गुर्जर, पप्पू खां, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, पुलकित अग्रवाल, दिलशाद हुसैन, नीरज गर्ग, विपुल रस्तोगी जिला सचिव, नजाकत अली रयान, अलाउद्दीन, शमी खां, राघव रस्तोगी इमरान खां भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें