मेडिकल कालेज की स्थापना को निकाला मशाल जुलूस
रामपुर मांगे मेडिकल कालेज कर्षण कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर मशाल जुल
रामपुर में मेडिकल कालेज की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ती जा रही है। अपने-अपने तरीके से लोग शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर मशाल जुलूस निकाला। व्यापारियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में मोहल्ला पीलातालाब में एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में मशाल लेकर पहाड़ी गेट की ओर चल दिए। व्यापारी मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर नारे भी लगा रहे थे। मशाल जुलूस जब पहाड़ी गेट पर पहुंचा तो सभा में तब्दील हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल में मेडिकल कॉलेज शुरू करा कर ही दम लेंगे। क्योंकि रामपुर में मेडिकल कॉलेज न होने से गरीबों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। लिहाजा हर साल सैकड़ों मरीज इलाज केअभाव में दम तोड़ देते हैं।
मेडिकल कालेज बनने से गरीबों को भी सस्ते में बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही अर्थ व्यवस्था भी सुधरेगी। कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। जुसूस में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव दिन्ने भाई, अरविंद गुप्ता , नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह टोनी, सतपाल टीटू , मनजीत सिंह सिंपल, प्रवीण गुर्जर , शीबू खां, विजय अग्रवाल ,विजय सैनी, जमीर अहमद, अविनाश तपन,पप्पू खां, फईम अहमद, दिलशाद अहमद, पुलकित अग्रवाल,संकित अग्रवाल, अब्दुल बासिक,इमरान खां भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।