Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDemand for Medical College Grows in Rampur Torch Rally Organized by Business Representatives

मेडिकल कालेज की स्थापना को निकाला मशाल जुलूस

रामपुर मांगे मेडिकल कालेज कर्षण कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर मशाल जुल

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 12 Nov 2024 11:39 PM
share Share

रामपुर में मेडिकल कालेज की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ती जा रही है। अपने-अपने तरीके से लोग शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर मशाल जुलूस निकाला। व्यापारियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में मोहल्ला पीलातालाब में एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में मशाल लेकर पहाड़ी गेट की ओर चल दिए। व्यापारी मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर नारे भी लगा रहे थे। मशाल जुलूस जब पहाड़ी गेट पर पहुंचा तो सभा में तब्दील हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल में मेडिकल कॉलेज शुरू करा कर ही दम लेंगे। क्योंकि रामपुर में मेडिकल कॉलेज न होने से गरीबों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। लिहाजा हर साल सैकड़ों मरीज इलाज केअभाव में दम तोड़ देते हैं।

मेडिकल कालेज बनने से गरीबों को भी सस्ते में बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही अर्थ व्यवस्था भी सुधरेगी। कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। जुसूस में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव दिन्ने भाई, अरविंद गुप्ता , नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह टोनी, सतपाल टीटू , मनजीत सिंह सिंपल, प्रवीण गुर्जर , शीबू खां, विजय अग्रवाल ,विजय सैनी, जमीर अहमद, अविनाश तपन,पप्पू खां, फईम अहमद, दिलशाद अहमद, पुलकित अग्रवाल,संकित अग्रवाल, अब्दुल बासिक,इमरान खां भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें