टांडा में आधार कार्ड केंद्र खोले जाने की मांग
Rampur News - जन साधारण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरीफ जियान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर टांडा में आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां की एक से डेढ़ लाख की आबादी को आधार कार्ड...
जन साधारण संघर्ष समिति स्वाधीनता आधार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरीफ जियान ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर नगर टांडा में आधार कार्ड सेंटर खोले जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जरीफ जियान ने कहा कि नगर एक से डेढ़ लाख की आबादी वाला उपनगर है। यहां आए दिन लोग अपने आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन करने के लिए नगर टांडा से बाहर इधर-उधर भटकते रहते हैं। तथा दूर दराज मुरादाबाद काशीपुर बाजपुर आदि जाकर अपना आधार कार्ड सही कराते हैं। जिससे कि समय एवं धन दोनों की बर्बादी होने के साथ-साथ लोगों को तमाम ही सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय में ज्यादातर आधार कार्ड ही मांगा जाता है। जिसको लेकर नगर की आवाम काफी परेशान है। आरोप लगाया कि नगर टांडा के आसपास जो आधार कार्ड सेंटर है वह अतिरिक्त धन वसूल करने से नहीं चूकते हैं। जनहित में इस प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए नगर में नगर पालिका परिषद टांडा के माध्यम से टांडा में आधार कार्ड सेंटर खुलवाए जाने की मांग की है। पत्र पर सलीम अहमद, नौवत राम, हिफजुल, सरफराज हुसैन, राजकुमार, सोनू, शाकिर अली, अजय कुमार, पप्पू आदि के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।