Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDemand for 500-Bed Government Medical College in Rampur by Traders and Delegates

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

Rampur News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने 500 बेड के सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग की, ताकि गरीब जनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी व व्यापारीयों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में लाखों गरीब जनता की जिंदगी को बचाने हेतु एवं जनपद की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार हेतु पांच सौ बेड का राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू कराया जाना चाहिए। बताया कि उपरोक्त मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने हेतु व्यापार मंडल ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भेंट कर अनुरोध ज्ञापन दिया। था जिस पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल ही मेडिकल कॉलेज शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन लंबी प्रक्रिया होने की वजह से उपरोक्त मेडिकल कॉलेज आज दिवस तक शुरू नहीं हो सका है,जिसकी वजह से आम जनता व व्यापारी समाज के परिजनों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए पूरे देश में जगह-जगह दौड़ना व धक्के खाने पड़ रहे हैं। जनपद रामपुर का चिकित्सालय मात्र एक रेफर केंद्र बनकर रह गया है। कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी अपनी आखिरी सांस तक जनता के हितों के लिए मेडिकल कॉलेज शुरू कर कराकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, अब्दुल बासिक, पप्पू खान, नजाकत अली बाबू खान ,शाहिद अली, हंसराज अरोरा, फुरकान अहमद, आसिफ उल्ला खान ,मुशर्रफ़ खान, इरफान, शकील ,मिलन सक्सेना, अलाउद्दीन ,प्रवीण गुर्जर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें