पेड़ से गिरकर कौए की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
माटखेड़ा स्थित चौधरी जमुनादास इंटर कॉलेज परिसर में आम के पेड़ पर बैठे एक कौए की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बर्ड फ्लू से मौत की आशंका के चलते लोग...
माटखेड़ा स्थित चौधरी जमुनादास इंटर कॉलेज परिसर में आम के पेड़ पर बैठे एक कौए की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बर्ड फ्लू से मौत की आशंका के चलते लोग चिंतित दिखे जिसके चलते कौए को मिट्टी में दबा दिया गया।
पक्षियों की एक के बाद एक आकस्मिक मौतों की घटनाएं लगातार जारी हैं। शुक्रवार की सुबह माटखेड़ा के चौधरी जमुना दास इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य बलराम सिंह अपने अन्य शिक्षकों के साथ धूप का आनंद ले रहे थे कि अचानक आम के पैड़ पर बैठा एक कौआ नीचे गिरकर तड़पने लगा। उसे देखा तो कुछ देर में दम तोड़ दिया।
कौए के अचानक मरने से लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका हो गई और वह डर गए। उल्लेखनीय है कि स्वार के नरपतनगर में दर्जनों कौए एक ही दिन में आकस्मिक मौत का शिकार हो चुके हैं। इसके अलवा जूनियर हाईस्कूल में दो कबूतर उड़ान भरने के बाद ऐसे अचानक जमीन पर गिरे थे। उनकी भी मौत हो गई थी। इसके बावजूद पशु विभाग बेपरवाह बना हुआ है।
हालांकि वन रेंजर माजिद इब्राहीम ने अपने मातहतों के साथ कई दिन तालाबों एवं झीलों के अलावा मुर्गी पालन के क्षेत्रों का भ्रमण कर बर्ड फ्लू फैलने का जायजा लिया था लेकिन बकौल उनके बर्ड फ्लू होना नहीं पाया गया। इसके बावजूद पक्षियों का लगातार मरना लोगों के परेशानी में डाल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।