बिलासपुर में हाईवे किनारे पेड़ से लटका मिला शव
रविवार सवेरे नेशनल हाईवे किनारे एक खेत में एक नवयुवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस को मौका-मुआयना करने आए एसपी ने 24 घण्टे में...
रविवार सवेरे नेशनल हाईवे किनारे एक खेत में एक नवयुवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस को मौका-मुआयना करने आए एसपी ने 24 घण्टे में खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवक के दोस्तों समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की फिलहाल इत्तफाकिया तहरीर ही दर्ज की गई है।हाईवे पर पड़ने वाली इंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के बराबर अमनदीप सिंह का खेत स्थित है। इस खेत में कुछ पेड़ भी लगे हुए हैं। रविवार सवेरे खेत पर काम करने पहुंचे श्रमिकों ने खेत के एक पेड़ पर युवक का शव रस्सी से लटके देख काश्तकार को सूचना दी। काश्तकार की सूचना पर सीओ राहुल कुमार तथा कोतवाल अजय कुमार मय फोर्स के मौके पर जा पहुंचे। मौके पर एक नई रस्सी से मृतक के गले में फंदा पड़ा हुआ था। रस्सी एक कमजोर से पेड़ की डाल पर बिना बंधे लटक रही थी। देखने से आत्महत्या की पुष्टि करना कठिन लग रहा था। पुलिस ने युवक के शव को रस्सी से अलग कर तलाशी ली, तो उसकी जेब से आधार कार्ड व एक कागज निकला। इस आधार पर उसकी पहचान केमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हलवाई तिरखाराम के करीब 19 वर्षीय पुत्र संजीव के रूप में हुई। तिरखाराम फिलहाल में रुद्रपुर(उत्तराखण्ड) के मोहल्ला खेड़ा की विवेकनगर कॉलोनी में चामुण्डा मंदिर के पास किराये के मकान में रह रहे हैं। वहीं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ व कोतवाल को नवयुवक की मौत की गुत्थी चौबीस घण्टे के भीतर सुलझाने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र बीते शनिवार की शाम से लापता था। उसके दो दोस्तों ने उसे बताया था कि मृतक अपना मोबाइल उन्हें देकर कहीं चला गया है। पुलिस ने इन दो दोस्तों समेत कई और लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ का कहना है कि पुलिस घटना को लेकर कई ऐंगिल से अपनी जांच कर रही है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका तो जताई है, मगर अभी किसी पर संदेह जाहिर करते हुए कोई तहरीर नहीं दी है। पूछताछ, पीएम रिपोर्ट आदि के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।