Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरDangerous Air Quality Levels in Moradabad AQI Hits 248

सांसों के लिए बेहद खतरनाक हुई संभल की आबोहवा

फोटो-क 248 हुआ रामपुर। वरिष्ठ संवाददाता मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण सूरज की तपिश मद्धम होने लगी है, जिससे ओजोन लेयर पर जमी हानिकारक गैस आपस

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 22 Nov 2024 06:14 PM
share Share

मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण सूरज की तपिश मद्धम होने लगी है, जिससे ओजोन लेयर पर जमी हानिकारक गैस आपस में रिएक्ट नहीं कर पा रही हैं। यही कारण है कि हवा जहरीली होने लगी है। शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल के संभल जनपद की हवा स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। जनपद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 248 पर पहुंच गया है, जो सांसों के लिए खतरनाक है। मंडल के जनपदों की हवा में पहली बार सुधार तब दिखा था, जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था। उस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से भी नीचे आ गया था लेकिन, दीवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 से ऊपर जा पहुंचा, जिसके चलते हवा दमघोटू हो गई थी। मुरादाबाद टॉप-10 प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर आ गया था लेकिन, बाद में कुछ सुधार हुआ। हालांकि, सांसों के लिए अभी भी मंडल के कई जनपदों की हवा सामान्य नहीं है। जीव विज्ञान के प्रवक्ता सचिन सिंह की मानें तो सूरज की गर्मी मद्धम होने से ओजोन लेयर पर हानिकारक गैस रिक्येक्ट नहीं कर पातीं, जिसके चलते ऑक्सीजन में कार्बनडाईआक्साइड समेत अन्य जहरीली गैसों का अनुपात बढ़ जाता है।

---------

मुरादाबाद की हवा सेहत के लिए उपयुक्त

बेशक, मंडल के सभी जनपदों की हवा संवेदनशील लोगों के लिए दमघोटू है, फिर भी सभी जनपदों का वायु गुणवत्ता सूचकांक देखें तो मुरादाबाद बेहतर है, जिसका एक्यूआई बाकी से न सिर्फ कम है। बल्कि, सांसों के लिए उपयुक्त है।

-----------

जानें कहां कितना एक्यूआई

नाम जनपद एक्यूआई

मुरादाबाद 101

रामपुर 163

अमरोहा 183

बिजनौर 178

संभल 248

(शुक्रवार 22 नवंबर को सुबह 9:00 बजे का रिकॉर्ड)

----------------

जानें क्या है एक्यूआई

वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एअर क्वालिटी इनडेक्स को शार्ट फार्म में एक्यूआई कहा जाता है। जिसमें अमोनिया, लेड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, ओजोन और कार्बन मोनोऑक्साइड को शामिल किया गया है।

--------------

सूचकांक के आधार पर वायु गुणवत्ता

सूचकांक वायु गुणवत्ता

0-50 बहुत अच्छी

51-100 सामान्य

101-150 संवेदनशील लोगों के लिए हानिकारक

151-200 सभी के लिए हानिकारक

201-300 अति हानिकारक

301-500 खतरनाक

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें