Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDalit Youth Yashpal Murdered in Love Affair Police Face Family s Anger

हाथ में पत्थर, वाहन पर कब्जा...महिलाओं के उग्र तेवर देख छूटा पुलिस का पसीना

Rampur News - कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक यशपाल की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस पर अविश्वास जताते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भीम आर्मी के नेता भी मौके पर पहुंचे और 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
हाथ में पत्थर, वाहन पर कब्जा...महिलाओं के उग्र तेवर देख छूटा पुलिस का पसीना

कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक यशपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस पर अविश्वास जताते हुए परिजन पहले हत्यारोपियों को जेल भेजने की मांग उठाने लगे। उन्होंने शव उठने देने का विरोध शुरू कर दिया। कई बार पुलिसकर्मियों ने शव को उठाने का प्रयास किया तो महिलाएं सामने आ गईं। मुकदमे की पीडीएफ दिखाकर और दो हत्यारोपियों को हिरासत में लिए जाने का हवाला देकर आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की और शव को उठाकर पुलिस वाले वाहन तक ले गए। लेकिन महिलाएं राजी नहीं हुईं। उन्होंने जिस वाहन में शव रखा गया था, उसे घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मां वाहन के बोनट पर चढ़कर बैठ गईं और एक-दो महिलाओं ने ईंट-पत्थर हाथों में उठा लिए। इसे देखकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को मौके से हटाया।

भीम आर्मी के लोगों ने दी रोड जाम की चेतावनी

शाहबाद। दलित युवक की हत्या की सूचना पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील सागर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझाकर पुलिस का सहयोग किया। साथ ही उन्होंने पुलिस से चौबीस घंटों के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे रोड जाम करेंगे।

हाथों को चाकू से गोदा, सिर पत्थर से फोड़ा

शाहबाद। यशपाल की हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई। उसके हाथों को चाकू से गोदा गया था और सिर को ईंट पर पटककर फोड़ दिया गया। उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा खून से बुरी तरह लथपथ था। ऐसा भी अंदेशा है कि आरोपियों से यशपाल ने संघर्ष भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें