Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDalit Youth Yashpal Murder Linked to Love Triangle Police Investigation Reveals

यशपाल हत्याकांड: सीसीटीवी के जरिए हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, दो धरे गए

Rampur News - दलित युवक यशपाल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई। उसकी प्रेमिका के मंगेतर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। यशपाल का शव खेत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
यशपाल हत्याकांड: सीसीटीवी के जरिए हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, दो धरे गए

दलित युवक यशपाल की हत्या हुई प्रेम प्रसंग के चलते ही थी, लेकिन इसमें लड़की के परिजनों का हाथ नहीं था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यशपाल की हत्या उसकी प्रेमिका के बदायूं जिला निवासी मंगेतर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। मृतक और मंगेतर दोनों ही लड़की के प्यार में थे। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को हिरासत में ले लिया है। तीसरा हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बुधवार की रात गांव रवानी पट्टी ऊदा निवासी दलित युवक यशपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह ढकिया-नसरतनगर गांव के संपर्क मार्ग पर पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। इस मामले में मृतक के भाई कुमरपाल ने ढकिया गांव के एक परिवार पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने गिरफ्तारी होने से पहले शव उठने देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने घटना के दिन ही तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में पुलिस को शुरू से अंदेशा था कि इसमें नामजद आरोपियों का हाथ पूरी तरह से नहीं है। किसी अन्य ने वारदात की है। हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वारदात की थी। पहले ढकिया में उनके बीच बात हुई, फिर यशपाल ने उन्हें उसकी दुकान पर बैठकर बात करने का ऑफर दिया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने उसका कत्ल कर दिया।

कॉल डिटेल और सीसीटीवी से हुई पर्दाफाश:

शाहबाद। परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भले ही दर्ज कराई हो। लेकिन यह एक ब्लाइंड मर्डर केस ही था। प्रथम दृष्टया जांच में ही साफ हो गया था कि इसमें नामजद आरोपी पूरी तरह तो शामिल नहीं हैं। तभी से पुलिस ने तीन सौ साठ डिग्री पर तफ्तीश शुरू कर दी। वारदात के दौरान मृतक का मोबाइल फोन छीन लिया गया था। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका से कई दौर की पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका यशपाल के साथ रिश्ता कायम था। यशपाल के फोन में उसकी वीडियो थी। जबकि छह माह पहले यशपाल प्रेमिका के अपहरण के आरोप में जेल भी काटकर आया था।

सीसीटीवी में आते-जाते दिखे आरोपी:

शाहबाद। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ढकिया से लेकर रवानी पट्टी गांव तक रास्ते में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज खंगाली। इसमें दिवियापुर गांव पर लगे कैमरों में आरोपी और मृतक यशपाल आते-जाते नजर आए हैं। फोन डिटेल, सीसीटीवी और लड़की से पूछताछ ने पुलिस असली आरोपियों तक पहुंच पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें