Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDalit Youth Murder Sparks Family s Anger Against Police in Shahabad

हत्याकांड: यशपाल पर कार्रवाई के दौरान पुलिस के बर्ताव से खफा थे परिजन

Rampur News - दलित युवक यशपाल की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा जताया। उन्हें पुलिस की कार्रवाई और घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर नाराजगी थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड: यशपाल पर कार्रवाई के दौरान पुलिस के बर्ताव से खफा थे परिजन

दलित युवक के हत्याकांड के बाद पुलिस के खिलाफ परिजनों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया। परिजन छह माह पहले लड़की भगा ले जाने के आरोप में यशपाल पर हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस के बर्ताव से भी खफा थे। रही-खुची कसर, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने में हुई देरी ने कर दी। पुलिस के प्रति पनपे अविश्वास ने परिजनों को हंगामा करने पर मजबूर किया। गुरुवार सुबह रवानी पट्टी ऊदा के दलित युवक यशपाल का शव जिस खेत से बरामद हुआ, उसकी दूरी ढकिया पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम होगी। परिजनों का आरोप है कि इतनी सी दूरी पर पहुंचने में भी पुलिस ने डेढ़ घंटा लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत है। पंद्रह अगस्त 2024 को यशपाल पर लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगा था। इसमें लड़की के पिता की ओर से यशपाल पर रिपोर्ट दर्ज की थी। हंगामा कर रहे परिजनों का कहना था कि पुलिस ने यशपाल पर रिपोर्ट दर्ज करने में पंद्रह मिनट का वक्त भी नहीं लगाया और मर्डर के मामले में पुलिस ने डेढ़ घंटा आने में लगा दिया।

पुलिस की कार्रवाई से खफा थे परिजन

परिजनों का आरोप यह भी था कि सब पुलिस की मिलीभगत से किया गया। आमतौर पर डायल-112 पुलिस रात में घटनास्थल के पास तीन चक्कर लगाती है, लेकिन घटना की रात पुलिस की गाड़ी तक यहां से नहीं गुजरी। इस संबंध में सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि ढकिया चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह हाईकोर्ट गए हुए हैं। शाहबाद से पुलिस को यहां तक पहुंचने में जो वक्त लगा, बस उतनी ही देर पुलिस को हुई है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसओजी टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। चर्चा है कि तीसरे आरोपी को एसओजी ने हाथरस से हिरासत में लिया है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए नमूने:

शाहबाद। युवक की हत्या के बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने खूनालूद मिट्टी, ईंट व अन्य नमूने भरे। फिंगर प्रिंट के नमूने भी लिए गए। घटनास्थल के पास ही मृतक की साइकिल भी पड़ी थी। उससे भी अहम सुराग जुटाने का प्रयास किया गया। एसपी ने परिजनों से डिटेल में जानकारी ली।

मृतक के घर पर फोर्स तैनाती के निर्देश

शाहबाद। कुमरपाल ने भाई की हत्या के बाद अपने परिवार की जान को भी खतरा जताया। उसने कहा कि वह अकेला रह गया। उसके छोटे-छाटे बच्चे हैं। जिस तरह यशपाल की हत्या कर दी गई, आरोपी कभी भी उसे भी मार सकते हैं। इस पर एसपी ने उसके घर पर पुलिस के जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें