Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCyclist Dies After Motorcycle Collision Family Refuses Autopsy

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत, कोहराम

Rampur News - बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मृतक 12 वर्षीय अखिलेश कक्षा चार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत, कोहराम

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा इलाज को लेकर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई इंकार कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी रोशन लाल के अनुसार उसका बारह वर्षीय पुत्र अखिलेश नगर के एक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। बताया कि शुक्रवार की रात वह आठ बजे अखिलेश साइकिल से नगर किसी काम से आया हुआ था। साथ ही घर वापस लौटते समय गांव के पास धर्मकांटे के सामने उसकी साइकिल को तेज रफ्तार से एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और किशोर के परिजन भी आ गए। बाद में घायल अवस्था में किशोर को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन, इलाज को लेकर जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है। उधर, परिजनों ने गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें