पंच तत्व पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति बटोरी तालियां
सेंट मेरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने पंच तत्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में एयर इंडिया की पायलट कैप्टन मेहर साधू और विशिष्ट अतिथि सिविल जज शेवता कश्यप...
सेंट मेरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने कार्यक्रम की थीम-पंच तत्व पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि एयर इंडिया की वाणिज्यिक पायलट केप्टन मेहर साधू और विशिष्ट अतिथि सिविल जज शेवता कश्यप, डायरेक्टर कमपोलिट प्लस राज कमल गुप्ता ने स्कूल प्रबंधक सिस्टर फलाविया मोनटीरो और प्रधानाचार्या सिस्टर जिस्सी सिबेसटियन के साथ दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पांच तत्व-धरती, जल, आकाश, अग्नी एंव वायु को बचाने के लिए अदालत में दलीलो का नाट्य रूपक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12 के टोर्पस अंशिका सक्सेना, लाइबा मिर्जा, औश्र देवांशी गुप्ता और कक्षा 10 के टोर्पस अर्पवा शर्मा, मुनताहा मिराज के साथ ही खुर्शी बहुगुणा को ट्राफी एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिस्टर सुमानी, स्कूल क्वाडिनेटर डा. निशात परवी, स्कूल प्रसिडेंट दीपमाला शर्मा, ममता सक्सेना, नीतू गुप्ता, सरोज सक्सेना, सिस्सी टाईटस सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।