Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCultural Celebration and Parent-Teacher Meeting at Kasturba Gandhi Residential School

वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Rampur News - ग्राम लोहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि तहसीलदार सीमा गंगवार ने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए प्रेरित किया। छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 1 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम लोहा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार सीमा गंगवार,खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा जानिसार अख्तर, सतेंद्र शर्मा,उपस्थित रहे। स्थान विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें बाल विवाह शिक्षा अनेकता में एकता अंधविश्वास मोबाइल का प्रयोग आदि विषयों पर लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत कीं।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की वार्डन सुनीता देवी द्वारा स्वागत भाषण से की गई। उन्होंने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने अनुभवों और ज्ञान के साथ साझा किया। उन्होंने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा आप सभी छात्राएं अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास करें। इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। यह सब सर्कल विद्यालय में कार्यरत पूर्ण कालिक शिक्षिका शमीम फातिमा ने कहा हमें अपनी छात्राओं पर गर्व है। उन्होंने विद्यालय में अपने समय का सदुपयोग किया और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत की। हमें विश्वास है कि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगी और अपने सपनों को पूरा करेंगी। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय में कार्यरत सुनंदा चंद्र हितेश सक्सेना विकास कुमार मुकेश श्रीवास्तव शशि त्रिवेदी रूपरेखा मुन्नी देवी रेनू गंगवार प्रियंका राठौर के साथ-साथ समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें