Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCrackdown on Illegal Private Buses in Shahabad Administration Takes Action

शाहबाद में एसडीएम ने तलब किए निजी बसों के परमिट

Rampur News - शाहबाद में डग्गामार बसों के संचालन पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने सभी प्राइवेट बसों के परमिट और आवश्यक अभिलेख तलब किए हैं। आरोप है कि कई बसों के पास उचित परमिट नहीं हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 13 Jan 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on

डग्गामार बसों पर आफत आने वाली है। प्रशासन अवैध संचालन पर सख्त हो गया है। एसडीएम ने शाहबाद के रास्ते से संचालित होने वाली सभी प्राइवेट बसों के परमिट और आवश्यक अभिलेख तलब किए हैं। शाहबाद अपने जिले रामपुर के अलावा चार और जिलों की सीमाओं से घिरा हुआ है। रामपुर समेत पांचों जिलों के रास्तों पर शाहबाद से प्राइवेट बसें संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा दिल्ली और चंडीगढ़ को भी बसें चलती हैं। इनमें तमाम बसें शाहबाद से संचालित होती है। साथ ही सिरौली और बदायूं के दातागंज से शाहबाद होकर भी संचालन हो रहा है। आरोप लग रहे हैं कि अधिकतर बसों के परमिट नहीं हैं। परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस की सेटिंग से अवैध संचालन हो रहा है। इसकी शिकायतें एसडीएम हिमांशु उपाध्याय के पास भी पहुंच रही हैं। जिस पर एसडीएम ने सख्ती शुरू कर दी है। उन्होंने शाहबाद के रूट से संचालित हो रहीं सभी प्राइवेट बसों के परमिट तलब किए हैं।

रोडवेज नहीं चला पा रहा अपनी बसें:

शाहबाद। शाहबाद से चारों दिशाओं में खूब यातायात होता है। इसके बावजूद रोडवेज माकूल संख्या में अपनी बसें यहां चला पा रहा है। यहां शाहबाद के रास्ते से रामपुर और दिल्ली के तीन-तीन बसें है। मुरादाबाद जाने के लिए दिल्ली की बस का सहारा लेना पड़ता है। सिरौली और बदायूं के लिए दिल्ली वाली ही एक-एक बसें पहुंचती है। चंदौसी के रूट पर कोई बस नहीं है। डग्गामार के संचालन से रोडवेज और राजस्व को भारी चूना लग रहा है।

- शाहबाद में डग्गामार बसों के संचालन की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। हकीकत जानने के लिए संचालकों से यहां के रास्ते पर चलने वाली सभी बसों के परमिट और जरूरी कागजात मांगे हैं। डग्गामारी नहीं होने दी जाएगी, सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है।

- हिमांशु उपाध्याय, एसडीएम शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें