Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरCourt Summons SP Leader Azam Khan for Witness Intimidation Case on October 19

गवाह को धमकाने के मामले में आजम 19 को कोर्ट में तलब

फोटो--धमकाने के मामले में कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को मंगलवार को तलब किया था लेकिन, सुरक्षा कारणों से पेशी नहीं हो सकी। अब उन्हें 19 अक्तूबर को पेश ह

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 Oct 2024 06:11 PM
share Share

गवाह को धमकाने के मामले में कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को मंगलवार को तलब किया था लेकिन, सुरक्षा कारणों से पेशी नहीं हो सकी। अब उन्हें 19 अक्तूबर को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। इस दिन संबंधित केस में आजम पर आरोप तय किए जा सकते हैं। सपा नेता आजम खां पर 84 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं, इनमें से एक मामला गवाह को धमकाने का भी है। बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खां समेत छह लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी है। आरोप है कि कुछ लोग उसके घर आए और सपा नेता के पक्ष में गवाही न देने पर धमकाया। यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट द्वारा सपा नेता को मंगलवार को तलब किया है। लेकिन, रामपुर में राज्यपाल का कार्यक्रम और बहराइच में हिंसा के चलते पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। जिस पर आजम खां को मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं किया गया। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि संबंधित प्रकरण में 19 अक्तूबर को सुनवाई होगी। मालूम हो कि बेटे के जन्म प्रमाणपत्र मामले में बीते वर्ष 18 अक्तूबर को कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी। तभी से वह सीतापुर जेल में बंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें