Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Orders Re-investigation in 18-Year-Old Case Against SP Leader Azam Khan

आजम पर 18 साल पहले दर्ज हुए केस में एसआईटी गठित

Rampur News - रामपुर में सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां के खिलाफ 18 साल पुराना मामला फिर से खोला गया है। उन पर आरोप है कि 2006 में पापड़ फैक्टरी पर बुलडोजर चलवाने और रंगदारी मांगने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 15 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
आजम पर 18 साल पहले दर्ज हुए केस में एसआईटी गठित

रामपुर। सीतापुर जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़ा 18 साल पुराना मामला फिर से खुल गया है। एक पापड़ फैक्टरी पर बुलडोजर चलवाने और रंगदारी मांगने के आरोप में आजम पर दर्ज मुकदमे में पुलिस दोबारा विवेचना करेगी। इसके लिए एसपी ने एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की है। गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय सहादत यार खां निवासी अफसर खां पुत्र अशरफ खां, जुल्फेकार खां और अनवर खां ने दस जुलाई 2007 को बसपा सरकार आने के बाद एसपी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि यह मामला वर्ष 2006 का है। उस वक्त सपा नेता आजम खां नगर विकास मंत्री हुआ करते थे। उनके आदेश पर 19 जुलाई 2006 को अधिकारियों ने सैंजनी नानकार स्थित पापड़ फैक्टरी, सेलर और आटा चक्की पर जबरन बुलडोजर चला दिया और फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि, उन्होंने जौहर विवि के लिए पांच लाख रुपये का चंदा नहीं दिया था। एसपी के आदेश पर सपा नेता आजम खां के खिलाफ गंज थाने में दस जुलाई 2007 को रंगदारी मांगने, धमकाने, मारपीट और तोड़फोड़ कर समान नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले की विवेचना के बाद फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की और कोर्ट ने वादी को नोटिस जारी किए। इसी बीच वादी अफसर खां की मृत्यु हो गई जिस पर उनके बेटे जुल्फेकार खां ने अपने अधिवक्ता अवधेश कुमार अग्रवाल के माध्यम से पुलिस की अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल की। साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। जिस पर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को खारिज करते हुए गंज कोतवाली पुलिस को इस केस में दोबारा विवेचना के आदेश दिए थे, जिस पर एसपी ने विशेष टीम गठित कर दी है।

18 साल पुराने एक केस में दोबारा विवेचना के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। जिसके अनुपालन में टीम गठित की गई है। हालांकि, विवेचना इंस्पेक्टर गंज ही करेंगे लेकिन, टीम के अन्य सदस्य उन्हें सहयोग करेंगे।

- विद्या सागर मिश्र, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें